नई दिल्ली: बॉलीवुड में अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं, जिन किरदारों को दूसरे एक्टर्स करने में थोड़ा झिझकते हैं, उन किरदारों को आयुष्मान बखूबी निभा कर फिल्म हिट करा ले जाते हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर ये अभिनेता अपने फैंस के दिलों पर राज करता है। समाज की कुरीतियों को दर्शाती उनकी कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं।
फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार फिर से आयुष्मान खुराना चर्चा में आ गए हैं। अब उनके चर्चा में आने का कारण भी आपको बता ही देते हैं। दरअसल हाल ही में आयुष्मान जीरकपुर में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए फूड ट्रक के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें ट्रांसजेंडरों के साथ काफी मस्ती मजाक करते हुए देखा गया।
ट्रांसजेंडर के बारे में बात करते हुए आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने कहा, फूड ट्रक का उद्घाटन एक छोटा सा कदम है, जिसके लिए लोगो को मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस फूड ट्रक का उद्घाटन एक बहुत ही खास वजह से किया गया है। इसका उद्देश्य ट्रांस समुदाय को समाज में शामिल करना और प्रोत्साहित करना है। विचारकों, नेता और समाज के प्रति सोचने वाले मेरे जैसे संवेदनशील लोगों को इस काम में मदद के लिए आगे आना चाहिए।
ये भी पढ़ें :- आमिर खान के भांजे Imran Khan करण जौहर के अपार्टमेंट में रहने का देंगे 9 लाख रुपये किराया!
हमारे देश में एक वंचित समुदाय है। ये फूड ट्रक उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास है, ताकि वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें। उन्हें समाज में जगह मिल सके। मैं एक कलाकार हूं। मैं फिल्मों के जरिए संदेश देता हूं और खुद भी सीखता हूं। मैं अभी सीख रहा हूं कि एलजीबीटीक्यू+कम्युनिटी क्या है और भी जानने की कोशिश करता हूं। हम सबको सीखना चाहिए। मुझे लगता है फिल्मों से तो मैसेज पहुंचता ही है, लेकिन रील के साथ रियल लाइफ में भी कुछ कर पाऊं इसी की कोशिश है।