अभिनेता Mithun Chakraborty अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। अचानक उठे सीने में दर्द के चलते मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। अचानक उठे सीने में दर्द के चलते मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज यानी 10 फरवरी की सुबह को अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा। इसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया।

आपको बता दें, मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की उम्र 73 साल है। फिलहाल उनकी तबीयत कैसी है। इस बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। एक्टर से जुड़ी जानकारी में बताया जा रहा है कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वे सीने पर हाथ रखकर जमीन पर ही बैठ गए।

ख़बरों की माने तो मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को हॉस्पिटल ले जाते वक्त उनके साथ एक्टर सोहम चक्रवर्ती भी मौजूद थे। फिल्मों से जुड़े रहने के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती राजनीति में भी एक्टिव हैं। वे BJP से जुड़े हुए हैं। हाल ही में उन्हें पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा गया था।

ये भी पढ़ें :- Amitabh Bachchan के ढलते करियर को कैसे केबीसी ने दी थी एक नई शुरुआत!

अपने फिल्मी करियर में मिथुन चक्रवर्ती अब तक करीब 350 फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें हिंदी, भोजपुरी, बंगाली, उड़िया और तमिल भाषा की फिल्में भी शामिल है। साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था।

Exit mobile version