हॉस्पिटल में श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) की एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई थी जिसके बाद उनकी हालत में थोड़ा सुधार आया था। इसी बीच ये भी क्यास लगाए जा रहे थे कि एक्टर को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, लेकिन अभी तक उन्हें छुट्टी नहीं दी गई है। अब एक्टर ने खुद अपने फैंस और मीडिया को अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह अब ठीक हैं।
श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को दिल का दौरा पड़ने की खब़र आने के बाद से उनके सभी फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इसी बीच अब एक्टर ने खुद अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है। श्रेयस ने कहा, आपके समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं अब थोड़ा बेहतर हूं। आपको बता दें, अभी तक श्रेयस तलपड़े को हॉस्पिटल से छुट्टी नहीं दी गई है। वह अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
ये भी पढ़ें :- Dhirubhai Ambani International School में पढ़ने वाले स्टार किड्स Aaradhya Bachchan और Abram Khan की फीस जान दंग रह जाएंगे आप!
आपको बता दें, ये हादसा श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) के फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग खत्म कर घर लौटने के दौरान हुआ था। घर आने के बाद श्रेयस तलपड़े ने पत्नी दीप्ति को बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है। इसके बाद दीप्ति श्रेयस को अस्पताल ले गई थीं लेकिन वह रास्ते में ही बेहोश हो गए थे। इसी बीच श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गए। एक्टर की पत्नी ने बॉबी देओल को बताया था कि श्रेयस का दिल 10 मिनट के लिए रुक गया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।