अपने पुराने ट्वीट के चलते अभिनेता Vikrant Massey ने मांगी माफी, यहां जानें क्या है पूरा मामला

साल 2023 में पठान, जवान और एनिमल के बाद अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म 12वीं फेल का काफी बोलबाला रहा। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सफल साबित हुई।

नई दिल्ली: साल 2023 में पठान, जवान और एनिमल के बाद अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म 12वीं फेल का काफी बोलबाला रहा। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सफल साबित हुई। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में थे।

Vikrant Massey
Vikrant Massey

12वीं फेल फिल्म के बाद एक बार फिर से विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) चर्चा में आ गए हैं लेकिन इस बार किसी फिल्म या वेब सीरीज को लेकर नहीं बल्कि अपने एक पुराने ट्वीट को लेकर ख़बरों में हैं।

दरअसल, विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। साल 2018 में विक्रांत ने भगवान राम और देवी सीता के बीच बातचीत का एक कार्टून शेयर किया था, जिसमें उन्होंने भगवान राम को लेकर लिखा था कि, उन्हें खुशी है कि उनका अपहरण रावण ने किया था, न कि उनके भक्तों ने। इस पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था कि आधे पके आलू और आधे पके हुए राष्ट्रवादी से केवल पेट में दर्द ही होगा।

ये भी पढ़ें :- शाहरुख खान के साथ करियर स्टार्ट करने वाले Rituraj Singh का निधन

इस पुराने वायरल ट्वीट के लिए अब विक्रांत को सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी है। विक्रांत ने ट्वीट कर लिखा है, मेरे साल 2018के एक ट्वीट के संबंध में। मैं कुछ कहना चाहूंगा, हिंदू समुदाय को चोट पहुंचाने, बदनाम करने या अपमान करने का मेरा इरादा कभी नहीं था। मैं विनम्रतापूर्वक उन सभी से माफी मांगता हूं, जो नाराज थे। आप सभी जानते हैं कि मैं सभी आस्थाओं और धर्मों को सर्वोच्च मानता हूं। जैसे-जैसे समय बीतता है कि हम अपनी गलतियों पर विचार करते हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने कई धर्मों के मानने वाले परिवार में बड़े होने की जानकारी दी थी। उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग धर्मों का पालन करते हैं।

Exit mobile version