नई दिल्ली: सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आई है। पिछले साल अदा शर्मा को लेकर ख़बर आई थी, कि वो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट रेंट पर लेने जा रही हैं। इसे लेकर कई न्यूज पेपर्स और वेब पोर्टल्स पर काफी चर्चा होते हुए देखी गई थी।
मुंबई के बांद्रा में समुद्र तट के पास सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फ्लैट खरीदने को कोई तैयार नहीं था। इसी बीच पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) के फ्लैट में रहने की बात चल रही थी, लेकिन अब खुद अदा शर्मा ने इस बारे में खुलासा किया है कि वह 4 महीने पहले ही सुशांत के फ्लैट में शिफ्ट हो गई थीं।
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अदा शर्मा (Adah Sharma) ने कहा, मैं चार महीने पहले बांद्रा के मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई थी। उसके बाद एक के बाद एक अपनी फिल्मों बस्तर और फिर द केरल स्टोरी की ओटीटी रिलीज में व्यस्त थी। उसके बाद मैं कुछ दिनों के लिए मथुरा में भी रही।
मैं अपनी पूरी जिंदगी पाली हिल के एक ही घर में रही हूं और यह पहली बार है जब मैं वहां से बाहर निकली हूं। यह जगह मुझे पॉजिटिव वाइब्स देती है। केरल और मुंबई में हमारे घर पेड़ों से घिरे हुए हैं और हम पक्षियों और गिलहरियों को खाना खिलाते थे इसलिए मैं एक सुंदर दृश्य वाला घर चाहती थी, जहां मैं पक्षियों को खाना खिला सकूं। मैंने कभी नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे और हमेशा अपने दिल की सुनती हूं। इसलिए मुझे इस फ्लैट में शिफ्ट होने को लेकर कोई संदेह नहीं था।
ये भी पढ़ें :- Malaika Arora और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की ख़बरों पर मैनेजर ने बताया सच, 5 साल पुराना रिश्ता अभी टूटा नहीं!
आपको बता दें, अदा शर्मा ने जिस फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत रहा करते थे, उसे 5 साल के लिए किराए पर लिया है। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में एक एग्रीमेंट किया था। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून साल 2020 को कोविड काल के दौरान इसी फ्लैट में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।