एक्ट्रेस Jaya Bachchan ने शेयर किया जीवन का एक्सपीरियंस रूढ़िवादिता को लेकर कहा, फिल्में नहीं आर्मी में जाना चाहती थीं…

ठीक इसके उलट उनकी पत्नी और किसी जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही जया बच्चन (Jaya Bachchan) को उतना ही गुस्सैल और बेबाक कहा जाता है।

Jaya Bachchan

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन का स्वभाव जितना शांत और सरल माना जाता है। ठीक इसके उलट उनकी पत्नी और किसी जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही जया बच्चन (Jaya Bachchan) को उतना ही गुस्सैल और बेबाक कहा जाता है। आपने कई बार जया बच्चन को कैमरामैन और पैपराजी को डाटते हुए देखा होगा। इतना ही नहीं कई बार जया मैडम मीडिया पर भी भड़क चुकी हैं। अपने इसी मिजाज के चलते अमित जी की पत्नी कई बार ख़बरों में रही हैं।

एक बार फिर से जया बच्चन (Jaya Bachchan) का नाम चर्चा में है लेकिन इस बार किसी को डाटने के चलते नहीं बल्कि अपने एक बयान के चलते जया मैडम ख़बरों में आ बनी है। जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा  ने हाल ही में अपनी पोती और बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो में फिर से देखा गया। इस शो में बच्चन फैमिली की ये तीनों लेडिस अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए जेंडर के नाम पर फैली रुढ़िवादिता के बारे में बात करते हुए दिखीं।

शो में जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा, मुझे आज भी याद है कि मैं सेना में शामिल होना चाहती थी लेकिन नहीं हो पाई, जिससे मैं बहुत निराश हो गई थी। उस समय सेना में महिलाओं को केवल नर्स के रूप में भर्ती किया जाता था। मुझे अभिनय से ज्यादा सेना में शामिल होने में दिलचस्पी थी।

ये भी पढ़ें :- कसौटी ज़िंदगी की सीरियल में कोमोलिका बनकर छा जाने वाली एक्ट्रेस Urvashi Dholakia की रियल लाइफ रही है बेहद दर्द भरी…

इसी बीच श्वेता बच्चन को भी अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए देखा गया। उन्होंने कहा, यह अजीब होगा। अगर एक आदमी बैठा हो और एक औरत गाड़ी चला रही हो। आज ऐसा नहीं है और हम बहुत आगे बढ चुके हैं। इतना ही नहीं जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने सभी को चौंकाते हुए ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन और उनकी कुल मिलाकर नेटवर्थ 1,578 करोड़ रुपये है।

Exit mobile version