पिता को सपोर्ट करते हुए नेहा शर्मा (Neha Sharma) ने कई चुनावी रैलियां की थी, लेकिन इसके बावजूद अजीत शर्मा को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव नतीजों के बाद नेहा शर्मा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, यह हमारे लिए कठिन दिन था, लेकिन हमने अच्छी लड़ाई लड़ी। मैं उन लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मेरे पिता पर विश्वास किया और उन्हें वोट दिया। हम अगले कदम के लिए तैयार हैं। सभी को याद रखना चाहिए कि हमारी जीत है। कभी न हारने में न कभी जीतने में बल्कि हमेशा आगे बढ़ते रहने में।
सामने पहाड़ हो, शेर की दहाड़ हो। तुम निडर डरो नही, तुम निडर डटो वहीं। वीर तुम बढ़े चलों! धीर तुम बढ़े चलो! #BhagalpurLoksabha
ये भी पढ़ें :- सोशल मीडिया पर ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ फोटो शेयर कर Janhvi Kapoor ने लिखी ये बड़ी बात!
वहीं बात अगर नेहा शर्मा (Neha Sharma) के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो, वह हाल ही में कोर्टरूम ड्रामा इल्लीगल 3 में नज़र आई थीं। इस सीरीज का निर्देशन साहिर रजा ने किया है। इसमें अक्षय ओबेरॉय के साथ कुबरा सैठ आशिमा वरदान, इरा दुबे नज़र आई थीं।