इन्हीं में से एक नाम है रवीना टंडन का। साल 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस कभी लाखों नौजवानों के दिलों पर राज करती थीं। आज भी जब ये अदाकारा किसी कॉमेडी शो किसी अवॉर्ड शो या किसी भी इवेंट में दिखाई देती हैं तो उनका चार्म आज भी वैसा ही चलता है जैसे कभी 90’S में चलता था।
22 फरवरी साल 2004 को बिजनेसमैन अनिल थड़ानी के साथ शादी रचाने के बाद रवीना ने कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी। अक्षय कुमार से अलग होने के बाद रवीना ने अनिल को अपना जीवन साथी चुना और आगे बढ़ गईं। किसी जमाने में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते थे।
इन दोनों स्टार्स की एक साथ की गई काफी फिल्में सुपर हिट रही हैं। अनिल थड़ानी से शादी करने के बाद रवीना ने फिर से बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन इस बार बतौर प्रोडयूसर उन्होंने इस फील्ड में अपने हाथ आजमाए। प्रोडयूसर के तौर पर रवीना खरी साबित नहीं हो पाई जिसके चलते वापस से उन्होंने एक्टिंग की तरफ अपना रुख किया।
#WATCH | Uttarakhand: Actress Raveena Tandon performed Ganga Aarti at Parmarth Niketan Ghat in Rishikesh. (08.11)
(Video Source: Parmarth Niketan) pic.twitter.com/IrqxfcnJ1s
— ANI (@ANI) November 9, 2023
इन दिनों रवीना टंडन उत्तराखंड में गंगा मां का आशीर्वाद लेते हुए नज़र आ रही हैं। रवीना की इस धार्मिक यात्रा में उनकी बेटी राशा थडानी भी साथ में गंगा मां का आशीर्वाद लेते हुए देखी जा रही हैं। राशा थडानी जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी।
सोशल मीडिया पर रवीना टंडन की इस धार्मिक यात्रा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें ये एक्ट्रेस ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती करते हुए नज़र आ रही हैं। नेटिजन्स को रवीना का ये श्रद्धालू अवतार काफी पसंद आ रहा है कई यूजर्स उनकी इस भक्तिभाव की काफी सराहना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17: खानजादी को कैरेक्टरलेस कहने पर ट्रोल हुई मन्नारा चोपड़ा
बात अगर इस एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो, जल्द ही वे रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म घुड़चड़ी में नज़र आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, पार्थ समथान और खुशाली कुमार जैसे कलाकार नज़र आएंगे। इसके अलावा रवीना टंडन वेलकम टू द जंगल का भी हिस्सा हैं जिसमें अक्षय कुमार के साथ सालों बाद वो स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगी।