नई दिल्ली: ग्लैमर से भरी बॉलीवुड की इस दुनिया में अक्सर किसी स्टार के साथ किसी एक्ट्रेस का नाम जुड़ता रहा है और इसी परंपरा को कई बार स्टार किड्स को आगे बढ़ाते हुए देखा गया है। एक्टर और एक्ट्रेस की साथ में घूमते हुए कई तस्वीरें वायरल होती रहती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान को लेकर कई ख़बरें तूल पकड़े हुए हैं।
ये तो आप जानते हैं कि रवीना टंडन की तरह उनकी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। चाहे भगवान भोले नाथ के मंदिर में माथा टेकना हो या फिर सोशल मीडिया पर किये गए उनके पोस्ट हो उन्हें कई बार ख़बरों में ले ही आते हैं।
इसी बीच राशा एक अलग वजह के चलते खबरों में हैं। ऐसी अफवाहें हैं कि राशा और अरहान खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। राशा और अरहान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों साथ में घूमते हुए नज़र आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में राशा और अरहान को मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा रहा है। येलो ड्रेस में राशा और व्हाइट शर्ट में अरहान को साथ में देखा जा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले राशा (Rasha Thadani) और अरहान को इसी महीने 2 जनवरी को एक साथ देखा गया था। पैपराजी के देखने के बाद दोनों को कार में बैठकर जाते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़ें :- Kriti Sanon के रूड बिहेवियर से नेटिजन्स हुए नाराज सोशल मीडिया पर लगाई जमकर क्लास
रवीना टंडन की अरबाज खान के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। वह अपनी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) के साथ अरबाज और शूरा खान की शादी में भी शामिल हुई थीं। राशा और अरहान का ये क्लिप देखने के बाद नेटिजन्स दोनों के बीच कुछ चलने जैसे कमेंट कर रहे हैं।