नई दिल्ली: साल 1995 में सीरियल हम पांच से पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। आज विद्या बालन की गिनती सिने जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज इस अभिनेत्री ने वो मुकाम हासिल किया हुआ है, जो हर किसी को नहीं मिल पाता।
कई फिल्मों में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने वाली विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। सुडौल और स्लिम ट्रिम फिगर वाली अभिनेत्री के फ्रेम को तोड़ते हुए उन्होंने बॉलीवुड में सफल करियर बनाया है, लेकिन बदलते वक्त और जमाने की मांग को देखते हुए अब विद्या बालन ने भी जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन कर दिखाया है।
आपको बता दें, हाल ही में विद्या बालन (Vidya Balan) को एक इवेंट में देखा गया, जिसमें उनका कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन नज़र आया। इस वीडियो को खुद विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया। वायरल वीडियो में विद्या इवेंट में ब्लैक ड्रेस पहने हुए बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि विद्या ने अपना वजन काफी कम किया है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं। विद्या बालन के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर नेटिजन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- सोशल मीडिया पर छाया Anant Ambani का राधिका मर्चेंट को लिखा गया पहला लव लेटर, गाउन में दिखे कपल के प्यार भरे जज्बात
विद्या के इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अब वह10 साल छोटी दिखती हैं। बहुत सुंदर लग रही हैं। विद्या ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल हम पांच से की थी। इसके बाद साल 2005 में विद्या हिंदी फिल्म परिणीता में नज़र आईं थीं और देखते ही देखते इसके बाद विद्या ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं, जिनमें लगे रहो मुन्नाभाई, भूलभुलैया, पा, कहानी, तुम्हारी सुलु, हे बेबी, मिशन मंगल, बेगम जान और द डर्टी पिक्चर जैसी हिट फिल्में रही हैं।