भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री और भाजपा नेता का पता अब बदल चुका है। मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हे मुखमंत्री आवास खाली करना पड़ा। अब उनका स्थाई पता B-8, 74 है। बंगला खाली करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, मेरे पता बदल रहा है, लेकिन आपके लिए आपका मामा के दिल का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा।
15 साल मुख्यमंत्री आवास में रहे
करीब 15 सालों तक मुख्यमंत्री रहनए वाले चौहान अब प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं है। हाल ही में प्रदेश हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी तो जीत गई, लेकिन पार्टी ने सीएम को बदल दिया। इसलिए उन्हे मुख्यमंत्री आवास खाली करना पड़ रहा है। फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव है इसलिए अब मुख्यमंत्री आवास अब उनका स्थाई पता होगा। शिवराज सिंह को दूसरा बंगला आवंटित किया गया है।
नए पते पर भी वही पुराना अंदाज
पूर्व सीएम ने अपने नए घर का पता भी बताया है। उन्होंने कहा कि मेरा पता जरूर बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। शिवराज सिंह पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो अपनी पुरानी यादों को समेटते दिखाई दे रहे है। अपने पोस्ट में शिवराज ने लिखा है, ‘मैं आज पुराने निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज मेरा पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। अब जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से जारी रहेगा। जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं।