Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) तो जनता से समर्थन की अपील कर ही रहे हैं। वहीं अब उनकी बेटी अदिति यादव (Aditi Yadav) भी अब जगह जगह घूम कर पिता के लिए समर्थन जुटा रही हैं। बीते दिनों अदिति को मैनपुरी (Mainpuri) में अपनी मां डिंपल यादव के लिए जनता से समर्थन मांगते देखा गया था। अब वह पिता अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार के लिए कन्नौज (Kannauj) पहुंच गई हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है। 13 मई को चौथे चरण के लिए मतदान होना है। यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट पर भी चौथे चरण (Lok Sabha Election Fourth Phase) में ही वोटिंग होगी। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी के सुब्रत पाठक चुनावी मैदान में हैं।
मां डिंपल यादव के चुनाव प्रचार के बाद अब अदिति (Aditi Yadav) अपने पिता के लिए समर्थन जुटाने के लिए कन्नौज पहुंच चुकी हैं। पार्टी पदाधिकारियों से मिलने के बाद अदिति ने कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र के कई स्थान पर जनसंपर्क और चौपाल लगाकर पिता के पक्ष में समर्थन मांगा है।
बता दें कि बुधवार को अदिति यादव ने पार्टी कार्यालय के पास दलितों के गांव नसरापुर में लोगों से बातचीत की। इसके बाद करनपुर गांव में चौपाल लगाकर लोगों को संबोधित किया।