PAK vs AFG: बड़े उलटफेर के करीब अफगानिस्तान, मुकाबला जीतकर पॉइंट टेबल पर लगाएगी लंबी छलांग

अफगानिस्तान photo

नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का बहुत ही अहम मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हाकर पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने पड़ोसी मुल्क को पहले 282 रनों पर रोका और फिर 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत दी.

अफगानिस्तान टीम का शानदार शुरुआत

अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी तरफ इब्राहिम जदरान ने 87 रनों की पारी खेली. अगर अफगानिस्तान ये मुकाबला जीतती है, को पॉइंट टेबल पर लंबी छलांग लगाएगा.

इंग्लैंड को हराकर किया था बड़ा उलटफेर

बता दें कि अफगानिस्तान की टीम इससे पहले भी एक बड़ा उलटफेर किया था. दरअसल टीम ने डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड को शानदार 69 रनों से हराया था. अब टीम पाकिस्तान को हरा कर एक और बड़ा उलटफेर करने वाला है.

पॉइंट टेबल पर टीम लगाएगी लंबी छलांग

गौरतलब है कि अफगान टीम अभी पॉइंट टेबल में 10वें नंबर पर है. दरअसल टीम के पास 4 में 1 मैच जीतकर 2 पॉइंट है. अगर पाकिस्तान को भी मात देने में सफल रहते हैं तो लंबी छलांग लगाते हुए 4 पॉइंट के साथ टीम छठवें स्थान पर आ जाएगी.

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने चुनी बल्लेबाजी 

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम की शुरुआत शानदार रही. टीम ने अपना पहला विकेट 52 रन पर खोया. सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने शानदार 58 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं इमाम 17 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें- इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग की शुरुआत, जानिए क्या है इसके पीछे के कारण

नूर अहमद ने चटकाए 3 विकेट 

वहीं अफगानिस्तान की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी नूर अहमद ने की है. इन्होंने अपने पूरे 10 ओवर के कोटे नें 4.90 की इकाॉनामी से 41 रन दिए और इस दौरान टीम के लिए 3 सफलता भी हासिल किया. वहीं नवीन उल हक ने भी 7 ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए.

Exit mobile version