नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 13वां मुकाबला अफगानिस्तान और इग्लैंड के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 284 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है, अब इंग्लैंड को जीत के लिए 285 रनों की जरूरत है.
गुरबाज ने खेली तेज-तर्रार पारी
बता दें कि अफगानिस्तान की तरफ से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा है. सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज 57 गेंदों पर शानदार 80 रनों की पारी खेली. 140 के स्ट्राइक रेट से खेली पारी में इन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं मिडिल ऑर्डर में इकराम अलिखी ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों की पारी के बदौलत अफगानिस्तान ने 284 रनों का स्कोर किया और इंग्लैंड को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया.
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी
भारत की मेजबानी में क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में शुरुआती 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं. आज राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में 2019 की विजेता टीम इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हो रहा है. मैच के लिए टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, जिसको इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS World Cup 2023 Live Score Update: 6 विकेट से जीती टीम इंडिया, केएल राहुल ने बनाए नाबाद 97 रन
अंतिम पायदान पर अफगानिस्तान
अगर वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की रैंकिंग की बात करें तो ये क्रमशः 5वें और 10वें नंबर पर हैं. अफगानिस्तान अपने दोनों मैच हारकर इस टेबल में अंतिम पायदान पर है, जबकि इंग्लैंड दो में से एक मैच जीतकर 5वें क्रम पर स्थित है. वहीं अगर पॉइंट टेबल के टॉप तीन टीमों की बात करें तो सबसे उपर भारत 6 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड 6 पॉइंट के साथ और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका 4 पॉइंट के साथ है. भारत का रनरेट न्यूजीलैंड से बेहतर है.