24 साल बाद ओडिशा की सत्ता में आया नया मुख्यमंत्री, 2 डिप्टी सीएम के साथ Mohan Majhi होंगे सीएम

after-24-years-a-new-chief-minister-has-come-to-power-in-odisha-mohan-majhi-will-be-the-cm-along-with-2-deputy-cms

Odisha CM Mohan Majhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में कैबिनेट बनाने के बाद ओडिशा में भी सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। बीजेपी ने मोहन माझी को ओडिशा के नए मुख्यमंत्री (Odisha New CM) के तौर पर चुना है। यहां भी पार्टी ने एक सीएम और दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले का इस्तोमाल है। बता दें कि ओडिशा के दो डिप्टी सीएम में से एक महिला हैं।

Exit mobile version