नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब लेखिका बन गई है। आलिया ने काफी कम उम्र में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिल्मों में अभिनय दिखाने के बाद अब आलिया ने अपनी किताब लॉन्च की है, जिसका नाम है ‘एड फाइंड्स ए होम’।
बुक लॉन्च इवेंट में आलिया (Alia Bhatt) ने अपनी नई किताब के बारे में बात की। उन्होंने कहा, किताब का मुख्य किरदार एड है। इसके अलावा किताब में आलिया नाम की एक छोटी लड़की भी है लेकिन उसका नाम असल में मामा है। किताब की कहानी एड और आलिया नाम के कुत्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। आलिया के पास सुपरपावर है और एड से बात कर सकती है। इस किताब को आलिया भट्ट ने खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया है।
ये भी पढ़ें :- MUNJYA ने किया 50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार कम बजट में बनने वाली सुपरहिट फिल्म बनी
आलिया (Alia Bhatt) ने खुद की लिखी इस खास किताब को लॉन्च कर साहित्य जगत में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। आलिया जल्द ही फिल्म जिगरा में नज़र आने वाली हैं। माना जा रहा है कि इस फिल्म में आलिया एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी।