नई कार्यकारिणी को सरकार कर चुकी है निलंबित
पिछले करीब 11 महीने से विवादों में रही भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव 21 दिसंबर को हुए थे. जिसमें संजय सिंह को संघ का नया अध्यक्ष चुना गया था. जिसके बाद यह विवाद फिर से सुर्खियों में आ गया. चुनाव परिणाम के बाद साक्षी मलिक ने यह कहते हुए कुश्ती से संन्यास ले लिया कि फिर से संघ का अध्यक्ष बृजभूषण जैसा ही चुना गया है.उनके संन्यास के बाद बजरंग पुनिया ने पद्म श्री लौटा दिया और अब विनेश ने अपना खेल रत्न लौटा दिया है. इससे पहले पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह भी अपना पद्म श्री अवॉर्ड लौटाने की बात कर चुके हैं. गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ की नई कार्यकारिणी पर सवाल उठाने के बाद केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने इकाई को निलंबित कर दिया था.
विनेश फोगाट के अवॉर्ड वापसी चिठ्ठी में क्या है?
ये भी पढिए ; भारत में इजरायली दूतावास के पास धमाका , CCTV के आधार पर पुलिस कर रही छानबीन