नई दिल्ली: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) के फैंस के लिए एक अच्छी ख़बर सामने आई है। रेप के मामले में नेपाल की पाटन हाई कोर्ट ने संदीप लामिछाने को बरी कर दिया है। हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद अब लामिछाने के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीदें जाग उठी हैं।
पाटन उच्च न्यायालय द्वारा बुधवार को बरी किए जाने के बाद नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने कहा कि पहले दिन से ही वह खुद को आश्वस्त कर रहे थे कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। आने वाले सालों में अपने खेल में अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे।
23 साल के इस खिलाड़ी के लिए अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का रास्ता साफ हो गया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल की ओर से लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शामिल करने का फैसला लिया है। आपको बता दें, पिछले साल यानी सितंबर के महीने में काठमांडू की एक 17 साल की लड़की ने पुलिस स्टेशन में संदीप लामिछाने के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी।
इस मामले में संदीप लामिछाने को इसी साल 10 जनवरी को काठमांडू की एक अदालत ने 8 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद खिलाड़ी ने इस फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें उन्हें अब सफलता मिल गई है।
बरी होने के बाद लामिछाने ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, डेढ़ साल से ज्यादा समय हो गया, पहले दिन से ही मैं खुद को समझा रहा था, कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मुझे उस मामले में फंसाया गया जहां मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था। आखिरकार हम यहां तक पहुंचे हैं। मैं जिला अदालत के तत्कालीन फैसले का सम्मान करता हूं और उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले का भी मैं सम्मान करता हूं। मैं देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करूंगा।
ये भी पढ़ें :- IPL 2024: बारिश ने खत्म किया Gujarat Titans के प्लऑफ में जाने का सफर!
बात अगर इस खिलाड़ी की उपलब्धियों को लेकर करें तो, संदीप लामिछाने के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। ये रिकॉर्ड 42 मैचों में 100 विकेट लेने का है।