13 सालों तक प्यार में रहने के बाद इश्क़बाज़ अदाकारा Surbhi Chandna इस श्ख्स से करने जा रही हैं शादी!

एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) को आपने कई बार छोटे पर्दे यानी टीवी पर संस्कारी बहू का रोल प्ले करते देखा होगा। सुरभि चंदना इश्क़बाज़ सीरियल से घर-घर में फेमस हुई थीं।

Surbhi Chandna

नई दिल्ली: एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) को आपने कई बार छोटे पर्दे यानी टीवी पर संस्कारी बहू का रोल प्ले करते देखा होगा। सुरभि चंदना इश्क़बाज़ सीरियल से घर-घर में फेमस हुई थीं। अपने खास अभिनय और उम्दा डायलॉग डिलीवरी के चलते ही उन्हें साल 2020 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

सुरभि बिग-बॅास 15 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। उन्होंने कई सीरियल्स में अपने अभिनय और सुन्दरता से कई लोगों का दिल जीता। पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली सुरभि कई दिलों पर राज करती हैं लेकिन अब एक ऐसी ख़बर सामने आई है, जिसने उनके चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है। जी हां अब जल्द ही सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) रियल लाइफ में भी शादी करने जा रही हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सुरभि हर दिन अपने फैंस को नई-नई अपडेट देती रहती हैं। एक बार फिर सो उन्होंने एक नया पोस्ट किया, लेकिन इस बार सुरभि ने इस पोस्ट के जरिए किसी के होने की झलक भी अपने सभी फैंस को दिखाई। कुछ दिन पहले सुरभि ने अपनी और ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा की पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा,  13 साल से रंग भर रहे हैं, हमारे फॉरेवर की शुरुआत अब होती है।

ये भी पढ़ें :- राम मंदिर बनने पर Urfi Javed ने जाहिर की खुशी, हवन कर शेयर किया वीडियो

आपको बता दें, कि करण और सुरभि 13 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन सुरभि (Surbhi Chandna) ने करण के जन्मदिन पर 2022 में अपने औऱ करण के रिश्ते को ऑफिशियली एक्सेप्ट किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुरभि चंदना और करण शर्मा मार्च में शादी कर सकते हैं!

Exit mobile version