फिल्मों के बाद अब टैक्स देने में भी किंग बने Shah Rukh Khan सबसे ज्यादा टैक्स भर इन सुपरस्टार्स को पछाड़ा

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। चाहे उनकी आने वाली कोई नई फिल्म हो या फिर आईपीएल मैच में उनकी एंट्री हो।

नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। चाहे उनकी आने वाली कोई नई फिल्म हो या फिर आईपीएल मैच में उनकी एंट्री हो। उन्हें न चाहते हुए भी ख़बरों में ले ही आती है। एक बार फिर से किंग खान चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और हैं।

दरअसल, पिछले साल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लगातार तीन हिट फिल्मों पठान, जवान और डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया था। अपनी इन फिल्मों की सक्सेस के बाद अब शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सलमान खान और अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है।

फॉर्च्यून इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने फाइनेंशियल ईयर   2024 के लिए 92 करोड़ का टैक्स चुकाया है। इस लिस्ट में तमिल अभिनेता विजय दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 80 करोड़ का टैक्स भरा है।

टॉप 5 इंडियन सेलिब्रिटी टैक्सपेयर्स की इस लिस्ट में सलमान खान का भी नाम है, जिन्होंने 75 करोड़ का टैक्स भरा है। वहीं, अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ का टैक्स चुकाया है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)  भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े टैक्स पेयर बन गए हैं।

अब ये भी जान लीजिए आखिर किसने कितना टैक्स भरा

– शाहरुख खान ने 92 करोड़ का टैक्स चुकाया।

– तमिल अभिनेता विजय ने 80 करोड़ का टैक्स भरा।

– सलमान खान ने 75 करोड़ का टैक्स दिया।

– अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ का टैक्स चुकाया।

– अजय देवगन ने 42 करोड़ का टैक्स दिया।

– रणबीर कपूर ने 36 करोड़ का टैक्स भरा।

– ऋतिक रोशन ने 28 करोड़ का टैक्स चुकाया।

– कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 26 करोड़ का टैक्स भरा।

– करीना कपूर ने 20 करोड़ का टैक्स दिया।

– शाहिद कपूर ने 14 करोड़ का टैक्स चुकाया।

– कियारा आडवाणी ने 12 करोड़ का टैक्स दिया।

– कैटरीना कैफ और पंकज त्रिपाठी ने 11 करोड़ का टैक्स चुकाया।

– आमिर खान ने 10 करोड़ का टैक्स दिया।

ये भी पढ़ें :- पत्नी के बाद अब Ravindra Jadeja भी हुए BJP में शामिल

दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार, जो पहले सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अभिनेता माने जाते थे। इस बार इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं। सूर्यवंशी और ओएमजी 2 को छोड़कर उनकी बाकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस साल भी उनकी फिल्में बड़े मियां छोटे मियां और खेल खेल में फ्लॉप साबित हुई हैं।

Exit mobile version