फिल्मों के बाद अब राजनीति में उतरे साउथ सुपरस्टार Thalapathy Vijay इस पार्टी के साथ किया चुनाव लड़ने का ऐलान!

साउथ फिल्मों में दमदार एक्शन और एक्टिंग से जाने जाने वाले सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अब राजनीति की दुनिया में भी एंट्री करने जा रहे हैं।

Thalapathy Vijay

Thalapathy Vijay

नई दिल्ली: साउथ फिल्मों में दमदार एक्शन और एक्टिंग से जाने जाने वाले सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अब राजनीति की दुनिया में भी एंट्री करने जा रहे हैं। कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब थलापति विजय ने राजनीति में कदम रखते हुए अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है।

काफी वक्त से ये ख़बरें आ रही थीं कि साउथ सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) राजनीति में भी हाथ आजमा सकते हैं। इस ख़बर से उनके चाहने वाले वो किस पार्टी में शामिल होंगे इसके लिए एक्साइटेड नज़र आ रहे थे। अब इन ख़बरों पर पक्की मुहर लग गई है। आज यानी 2 फरवरी को विजय थलपति ने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है।

राजनीति में कदम रखते हुए थलापति विजय ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है। उनकी राजनीतिक पार्टी का नाम तमिलागा वेत्री कझगम है। पार्टी के नाम के साथ थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने स्टेटमेंट भी जारी किया है। अपने इस स्टेटमेंट में उन्होंने साफ कर दिया है कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। इसी के साथ किसी पार्टी को भी सपोर्ट नहीं करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें :- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आई है शॉकिंग न्यूज़ बोल्ड स्टार Poonam Pandey ने कहा दुनिया को अलविदा!

एक्स के पोस्ट में थलपति विजय (Thalapathy Vijay)  ने लिखा है, हम आज एक राजनीतिक पार्टी तमिलागा वेत्री कझगम को रजिस्टर करने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन कर रहे हैं। इस पार्टी का लक्ष्य आने वाले 2026 के विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है। इसके साथ ही मौलिक राजनीतिक परिवर्तन लाना है, जो लोग चाहते हैं।

Exit mobile version