लेकिन अब इस शो के मेकर्स सिर्फ मन्नारा चोपड़ा को ही नहीं बल्कि मनीषा रानी (Manisha Rani) को भी खतरों के खिलाड़ी सीजन-14 में शामिल करने का मन बना रहे हैं। मन्नारा के बाद मेकर्स ने एक बार फिर से खतरों के खिलाड़ी के लिए मनीषा रानी को अप्रोच किया है। ये तो आप जानते हैं कि हाल ही में मनीषा रानी ने डांसिंग शो झलक दिखला जा की टॉफी को जीतते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस डांसिंग शो के इतिहास में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाला कोई पहली बार शो जीतने में कामयाब हुआ।
ये भी पढ़ें :- बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेते हुए स्पॉट हुई कांटा लगा गर्ल Shefali Jariwala
भले ही बिग बॉस-17 से मन्नारा चोपड़ा के चाहने वाले बड़े हो, लेकिन इस मामले में मनीषा रानी (Manisha Rani) उनसे काफी आगे हैं। खुद को बिहार की बेटी बताने वाली मनीषा रानी अपने साथ रूरल ऑडियंस लेकर आती हैं। मस्त मौला अंदाज और अपने मजाकिया रवैये के चलते मनीषा रानी ने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना रखी है।