अभिनेता अमिताभ बच्चन ने तो इस पर कानूनी कार्रवाई करने और सख्त एक्शन लेने की बात भी कही थी। अब एक बार फिर से इस Technology का एक और एक्ट्रेस शिकार हो गई हैं। रश्मिका मंदाना के बाद अब कैटरीना कैफ भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गई हैं।
इन दिनों सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म टाइगर-3 को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। दोनों ही स्टार अपनी फिल्म का प्रमोशन सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर करने में लगे हैं। इसी के चलते कैटरीना कैफ ने टाइगर-3 के टॉवल फाइट सीन वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी लेकिन कैटरीना कैफ ये कहा जानती थीं की ये पोस्ट उन्हें भारी पड़ जाएगा।
कैट के टॉवल फाइट वाले सीन को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें, एडिट की गई डीपफेक पिकचर में कैटरीना कैफ के कपड़ों के साथ छेड़छाड़ की गई है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद AI की डीपफेक Technology को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।
टाइगर-3 के टॉवल सीन से कैटरीना कैफ की जो डीपफेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें कैटरीना वाइट डीप प्लेजिंग नेकलाइन टॉप पहने नज़र आ रही हैं। इसमें उनके क्लीवेज Deeply दिखाई दे रहे हैं जबकि कैटरीना ने जो फोटो पोस्ट की थी उसमें उन्होंने टावल पहना हुआ था जिसमें उनकी नेकलाइन पूरी तरह से कवर थी और वो दिखने में बिल्कुल वल्गर नहीं लग रहा था।
yes this is a strong case for legal https://t.co/wHJl7PSYPN
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 5, 2023
आपको बता दें, ये दूसरा मामला है जब AI की डीपफेक Technology का इस्तेमाल कर किसी एक्ट्रेस की तस्वीर के साथ छेड़छाड की गई है। इन मामलों के बाद ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर अब लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।