सोशल मीडिया के बाद अब Bigg Boss 17 में नज़र आ सकते हैं ओरी अवात्रामणि!

आपने कई बार सोशल मीडिया पर स्टार किड्स के साथ एक शख्स को जरूर देखा होगा जो हर पिक्चर्स में नज़र आता है। क्या आप इस शख्स का नाम जानते हैं अगर नहीं तो चलिए आज आपको बताते हैं इस शख्स का नाम।

Bigg Boss-17

नई दिल्ली: आपने कई बार सोशल मीडिया पर स्टार किड्स के साथ एक शख्स को जरूर देखा होगा जो हर पिक्चर्स में नज़र आता है। क्या आप इस शख्स का नाम जानते हैं अगर नहीं तो चलिए आज आपको बताते हैं इस शख्स का नाम। ओरी अवात्रामणि (Ori Avatarmani) जी हां ओरी लगभग हर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ नज़र आते हैं।

ओरी अवात्रामणि को लेकर सोशल मीडिया पर अब एक नई ख़बर काफी ट्रेंड कर रही है। ख़बर है कि कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले हैं ओरी। क्यास लगाए जा रहे हैं कि बिग बॉस के घर में होने वाले एविक्शन के बाद, जो वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है उनमें ओरी अवात्रामणि का नाम भी शामिल है।

क्या वाकई में ओरी बिग बॉस में आएंगे नज़र तो चलिए बताते हैं इसके पीछे की पूरी सच्चाई। मिली जानकारी के मुताबिक, ओरी बिग बॉस में जरूर शामिल होंगे लेकिन बतौर वाइल्ड कार्ड बनकर नहीं बल्कि शो में खास मेहमान बनकर ओरी अवात्रामणि एंट्री करेंगे। वीकेंड के वार में सलमान खान (Salman Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिख सकते हैं ओरी।

ये भी पढ़ें :- न प्लास्टिक न फ्लावर्स और न ही कोई फल इस बार Urfi Javed ने मक्खियों से ही अपनी बॉडी को किया कवर!

ये भी क्यास लगाए जा रहे हैं कि ओरी बिग बॉस के घर में जाकर घरवालों के साथ कुछ मजेदार गेम्स भी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। बिग बॉस अपने पहले सीजन के बाद से ही दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। सीजन 17 ने हाल ही में टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा को भी TRP की दौड़ में पछाड़ा था।

Exit mobile version