MoS Suresh Gopi: सोमवार को मंत्रालयों का बंटवारा होने के बाद आज से केरल के पहले और इकलौते भाजपा लोकसभा सदस्य सुरेश गोपी (Suresh Gopi) ने अपने मंत्रालयों का जिम्मा उठाया। मंगलवार को सुरेश गोपी ने कहा कि वह यूकेजी के छात्र हैं। बता दें कि गोपी को राज्य मंत्री (एमओएस) नियुक्त किया गया है। उन्हें पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा पर्यटन मंत्रालय में दो विभाग सौंपे गए हैं।
आज से सुरेश गोपी ने अपने ऑफिस में दोनों विभागों का कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान गोपी ने कहा कि वह यूकेजी के छात्र हैं और आगे बढ़ने के लिए ठोस रूपरेखा तैयार करने से पहले उन्हें अपने दोनों मंत्रालयों का विस्तार से अध्ययन करने की जरूरत है।
राज्य मंत्री सुरेश ने कहा कि “ये मंत्रालय मेरे लिए नया है। मैने नहीं सोचा था कि ये मंत्रालय मुझे मिलेगा। मैं अपने मंत्रालयों का विस्तार से अध्ययन करूंगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अपने वरिष्ठ मंत्री की मदद से हम एक ठोस रूपरेखा तैयार करेंगे, ताकि दोनों मंत्रालय उचित दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ सकें।”
#WATCH | Delhi: MoS Ministry of Petroleum and Natural Gas, Suresh Gopi says, “…It’s a huge responsibility. So, I have to look at the prospects that the PM is looking forward to… After going through all the content of the next level of emerging petroleum systems in India,… pic.twitter.com/FiuRCbhjjC
— ANI (@ANI) June 11, 2024
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने कहा कि “यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए मुझे उन संभावनाओं पर गौर करना होगा, जिनकी ओर प्रधानमंत्री आशा कर रहे हैं। भारत में उभरती पेट्रोलियम प्रणालियों के अगले स्तर की सभी सामग्री को देखने के बाद शायद मैं अपना योगदान दे पाऊंगा।”
पदभार संभालने के बाद उन्होंने केरल और त्रिशूर के लोगों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि नए मंत्री के गृह नगर कोल्लम में तेल के भंडार हैं।
यह भी पढ़ें : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर बड़ा अपडेट, कब होगा चुनाव, कौन होगा अध्यक्ष?