साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म नायक (Nayak) तो आप लोगों को याद ही होगी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म काफी सफल रही थी। आज भी लोग इस फिल्म में निभाए गए अनिल कपूर (Anil Kapoor) के किरदार को याद करते हैं। अनिल के साथ-साथ नायक में रानी मुखर्जी के अभिनय को भी काफी सराहा गया था। इसके अलावा परेश रावल और अमरीश पुरी ने भी जबरदस्त भूमिका निभाई थी।
आपको बता दें, अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने नायक के सीक्वल को लेकर अपनी रजामंदी दे दी है और कहा है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी जाएगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है। अभी हाल ही में अनिल कपूर ने बॉबी देओल के साथ एक शर्टलेस फोटो शेयर किया था, जिसमें दोनों स्टार अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दिए थे। इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए अनिल कपूर ने लिखा था, एनिमल का बाप और एनिमल का दुश्मन पोज कर रहा है।
उनके इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई स्टार कमेंट करत हुए नज़र आए थे तो वहीं उनके फैन ने इस पोस्ट को देखकर अनिल कपूर से नायक 2 बनाने को लेकर कमेंट किया था, जिस पर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, जल्द बन रही है। बस इसके बाद से नायक 2 के बनने की ख़बर जोरो-शोरो से फैलने लगी।
ये भी पढ़ें :- मेकर्स के शो से बाहर करने की अफवाह पर Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के हर्षद चोपड़ा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
आपको बता दें, अभी तक नायक-2 को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया पर अनिल कपूर के इस रिप्लाई ने उनके सभी फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।