अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी फिल्मों में उम्दा एक्टिंग और अलग कहानी बयां करने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी कई बड़ी फिल्में हिट रही हैं। मैदान से भी उन्हें काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये उतनी सफल साबित नहीं हो पाई। रिलीज के चंद दिनों बाद ही मैदान ठीक-ठाक बिजनेस करने के लिए भी तरस गई थी।
ओटीटी पर मैदान को उतारने के पीछे फिल्म के मेकर्स का उसमें लगाई गई लागत को वसूलना भी हो सकता है। मैदान (Ajay Devgn) को 22 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है, लेकिन आपको बता दें, फिल्म प्लेटफॉर्म पर रेंटल है। अगर सीधे शब्दों में कहें तो, अजय देवगन की इस फिल्म को देखने के लिए अमेजन प्राइम के सब्सक्राइबर्स को 349 रुपये चुकाने पड़ेंगे, तभी इस फिल्म को देखा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें :- अस्पताल में एडमिट Rakhi Sawant को मिली जान से मारने की धमकी!
मैदान का डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस प्रियामणि मुख्य किरदार में नज़र आई हैं। मैदान को अरुणव जॉय सेनगुप्ता, बोनी कपूर और आकाश चावला ने मिलकर प्रोडयूस किया है।