सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी Adah Sharma की फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी

द केरला स्टोरी से अपने अभिनय को लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की क्राइम ड्रामा फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी बीते महीने मार्च में रिलीज हुई थी।

नई दिल्ली: द केरला स्टोरी से अपने अभिनय को लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की क्राइम ड्रामा फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी बीते महीने मार्च में रिलीज हुई थी। ये फिल्म अपनी रिलीज से पहले काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म को भी द केरला स्टोरी जैसे हिट होने के कयास लगाए जाने लगे थे, लेकिन रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

बस्तर द नक्सल स्टोरी सिर्फ 3.15 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही थी। अब अदा शर्मा (Adah Sharma) की यह फिल्म ओटीटी पर 17 मई को रिलीज होने जा रही है। आईपीएस नीरजा माधवन के किरदार में अदा शर्मा नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए काम करती दिखेंगी।

बस्तर द नक्सल स्टोरी जी5 पर देख सकते हैं। इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों 15 मार्च को रिलीज किया गया था। फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma) के अलावा इंदिरा तिवारी व राइमा सेन, यशपाल शर्मा, शिल्पा शुक्ला, किशोर कदम, अनंग्शा बिस्वास, सुब्रत दत्ता और गोपाल सिंह जैसे कलाकार नज़र आए थे। देश में होने वाली अज्ञात घटनाओं से पर्दा उठाती है। यह फिल्म कई लोगों को खूनी व हिंसक लग सकती है। बीते बुधवार यानी 8 मई को जी5 ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बस्तर द नक्सल स्टोरी के डिजिटल प्रीमियर की अनाउंसमेंट की थी। आने वाली 17 मई को जी5 पर इस फिल्म का प्रीमियर होगा।

ये भी पढ़ें :- भैया जी के साथ भौकाली अवतार में पर्दे पर लौटे Manoj Bajpayee

बस्तर द नक्सल स्टोरी का पोस्ट शेयर करते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म ने लिखा, एक आंतरिक युद्ध जिसने देश को दो भागों में विभाजित कर दिया है। नक्सली हिंसा की भयानक कहानी देखें।

Exit mobile version