Agra: प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए गुजरात से अयोध्या जा रही 108 फीट लंबी व 3500 किलो की अगरबत्ती रथ यात्रा

Agra: 108 feet long and 3500 kg incense sticks Rath Yatra going from Gujarat to Ayodhya for the consecration ceremony. प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए गुजरात से अयोध्या जा रही 108 फीट लंबी व 3500 किलो की अगरबत्ती रथ यात्रा

आगरा। अयोध्या राम मंदिर में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरा देश राममय हो गया है। समारोह को लकेर लोगों की उत्साह अपने चरम पर है। लोगों किसी न किसी तरह समारोह का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे है। इस बीच खबर है अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए गुजरात के बड़ोदरा से 108 फीट लंबी धूपबत्ती भेजी जा रही है सोमवार को यह धूपबत्ती भरतपुर होते हुए फतेहपुर सीकरी ,किरवाली पहुंची। सैकड़ो की संख्या में हाईवे पर लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। इसे देखने के लिए सेकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ती दिखाई दे रही है। यह धूपबत्ती देसी गाय के गोबर, घी और धूप सामग्री सहित अनेक जड़ी बूटी से तैयार की गई है यह भी बताया जा रहा है कि धूपबत्ती  50 किलोमीटर क्षेत्र तक अपनी खुशबु फैलाएगी।।

अगरबत्ती रथ यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत

इस धूपबत्ती रथ यात्रा को लेकर लोगों की उत्साह देखें लायक है। लगभग 3,610 किलो वजन की 108 फीट लंबी अगरबत्ती गुजरात से अयोध्या जाई जा रही है। यह रथयात्रा सोमवार को भरतपुर के आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे होते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुई। इस दौरान लोगों ने 108 फीट लंबी बत्ती का फूलों से स्वागत किया और जय श्री राम के नारे लगाए।

नकारात्मक ऊर्जा खत्म करेगी

ज्ञात हो की अगरबत्ती गुजरात में तैयार की गई है। इससे बनाने में करीब छह महीने लगे है। यह वजन में 3,610 किलो है, जिसकी लंबाई 108 फीट है। कहा जा रहा है कि इसमें कई तरह की जड़ी बूटियां इस्तेमाल किया गया है। जो करीब डेढ़ महीने तक जलेगी।  अगरबत्ती का निर्माण करने वाले बिहाभरबाड़ ने बताया कि अयोध्या में होने वाले  मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए गुजरात में हमने इस अगरबत्ती को बनाया है। इसे देसी गाय का गोब, घी सहित अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां द्वारा इसका निर्माण किया गया है। 3,610 किलो वजन और 108 फीट लंबी इस अगरबत्ती की चौड़ाई साढ़े तीन फीट है। यह अगरबत्ती करीब डेढ़ महीने तक चलेगी जिससे 50 किलोमीटर के क्षेत्र में अपनी खुशबू फैलाकर यह नकारात्मक ऊर्जा खत्म करेगी।

Exit mobile version