Agra Crime News : यूपी के जनपद आगरा में एक BAMS की छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर शादीशुदा ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पर दुष्कर्म का आरोप (Agra Crime ) लगाया गया है. आरोप है कि ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने छात्रा को शादी का झांसा दे रहा था. पीड़िता को सच पता चलने पर आरोपी (Agra Crime ) के खिलाफ सिकंगरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. आरोपी ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर 21 दिन से गैरहाजिर चल रहा है. जिस पर विभागीय कार्रवाई को ACP ट्रैफिक ने DCP ट्रैफिक को रिपोर्ट दी है.
विस्तार से जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार ऐटा जनपद की रहने वाली बीएएमएस की छात्रा रामबाग (Agra Crime ) के पास पीजी में रहती थी, वहीं चौराहे पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी भी रहती थी. करीब 7 महीने पहले छात्रा और उस ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर का संपर्क हुआ. पहले दोनों में दोस्ती हुई थी. आरोपी छात्रा से कई बार उसके पीजी में भी मिलने जाता रहता था. जिसके बाद में उसने जिद करके छात्रा (Agra Crime ) को सिकंदरा क्षेत्र में फ्लैट किराए पर दिलवा दिया. वहां भी आने – जाने लगा. आरोप है कि कई बार आरोपी ने छात्रा के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. विरोध करने पर वह शादी का झांसा देने लगा.
शादीशुदा निकला आरोपी
बाद में खुलासा हुआ की ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (Agra Crime ) पहले से ही शादीशुदा था. उसके बच्चे भी हैं. सच पता चलने पर छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. लेकिन पीड़िता ने हिम्मत दिखाकर सिकंदरा थाने में तहरीर दी. बता दें कि अभी आरोपी ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ( TSI) 3 जनवरी 2024 को 4 दिन की छुट्टी लेकर गया था, लेकिन अभी तक वह ड्यूटी (Agra Crime ) पर नहीं लौटा है. 16 जवरी को उसकी फाइल खोली गई.