आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर उनकी पैतृक स्थली बटेश्वर पहुंचे. जहां आयोजित समारोह में कहा कि आज अटल जी को पूरा देश श्रदाजंलि अर्पित कर रहा है. इस दौरान उन्होंने अटल की प्रतिमा का विमोचन किया. अटल संकुल में अटल को समझने का मौका मिलेगा. आगरा से गोवर्धन जाने को हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया गया. पर्यटन व कृषि की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17 से बाहर हुई खानजादी बजर टास्क के चलते छोड़ना पड़ा शो
बटेश्वर पहुंच सीएम ने दी 100 करोड़ की सौगात
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें हेलीपोर्ट सेवा भी शामिल है. योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर इन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
अस्थिर सरकारें होती हैं खतरनाक- मुख्यमंत्री
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बटेश्वर से अटल बिहारी वाजपेयी का निरंतर संवाद बना रहा है. पक्ष-विपक्ष, छोटे-बड़े को लेकर चलने का काम शुरू किया. अस्थिर सरकारें किस कदर खतरनाक होती है, उसका उदाहरण पाकिस्तान है. वहां एक-एक रोटी को लोग तरस रहे हैं. प्रधानमंत्री 3.5 साल से लोगों को अनाज दे रहे हैं और अगले पांच वर्ष की गारंटी दी है.
यह भी देखें- CM Yogi on Atal Bihari Vajpayee : CM Yogi ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि, मूर्ति पर किया माल्यार्पण
पूर्व प्रधानमंत्री को उनके जन्म जंयति पर राजनेताओं सहित आम लोग सोशल मीडिया के माध्यम से श्रध्दांजलि अर्पित कर रहें है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर लिखा, अटल बिहारी जी को मुझ से बहुत लगाव था, वो हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके श्रध्दांजलि में लिखा मां भारती के लिए आपका समपर्ण और सेवा भाव अमृत काल में भी प्रेरणा स्रोत.
इस अवसर पर देश भर में जगह जगह पर श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लोग पूर्व प्रधानमंत्री के जयंति पर उन्हें याद कर कर रहें है. इसमें भाजपा मुख्यालय समेत स्कूलों, कॉलेजों आदि भी शामील है.