नई दिल्ली। पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ओवैसी ने 3 फरवरी यानी शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि, “लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करना उचित है. जो भारतीय हार गए उनके लिए सीढ़ियों के अलावा और कुछ नहीं है, उनका जीवन हिंसा में है.”
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में भू माफियाओं पर न्यूज 1 इंडिया का बड़ा खुलासा, अवैध प्लॉटिंग का हुआ पर्दाफाश
पीएम मोदी ने आडवाणी को दी बधाई
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान की घोषणा पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, “मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई है कि लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैने उनसे फोन पर बात की और यह सम्मान मिलने पर बधाई दी है.” इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के विकास में लाल कृष्ण आडवाणी की भूमिका की सराहना की और उन्हें देश के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक माना.
अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन में थी अहम भूमिका
पूर्व उपप्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता की भूमिका राम मंदिर आंदोलन में बहुत ही अहम रही है. लाल कृष्ण आडवाणी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाना जाता है. उन्होंने भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्थन जुटाने के लिए 25 सितंबर, 1990 को सोमनाथ से अयोध्या तक रथ यात्रा शुरू की. इसके बाद से ही पूरे देश में राम मंदिर के निर्माण के लिए व्यापक आह्वान हुआ.
यह भी देखें- Greater Noida News Live : ऑपरेशन समतल सहारा | Bhu Mafia | UP Police | News 1 India |