रविवार को सुरक्षा बलों ने निकटस्थ गांव गुरसाई से छह लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। तलाशी अभियान के दौरान विशेष बलों के जवान सेना के हेलिकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे हैं। जिला विकास उपायुक्त पुंछ यासीन मोहम्मद चौधरी और पुंछ एसएसपी युगल मन्हास भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
अंतरिक्ष से भी खोजे जा रहे आतंकी
शाहसितार, पुंछ जिले में भी हवाई निगरानी जारी है। सेना के हेलिकॉप्टर और वायु सेना अलग-अलग क्षेत्रों में आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं। आतंकवादी हमले में घायल हुए भारतीय वायुसेना के पांच जवानों में से एक अस्पताल में इलाज के दौरान मर गया। चार सैनिकों को चिकित्सा दी जा रही है।
सुरक्षा बलों ने व्यापक खोज अभियान चलाया है। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी के एक हजार से अधिक सैनिकों ने इलाके को नियंत्रित रखा है। आतंकियों ने वायुसेना के वाहनों को घायल किया है। सुरक्षा बलों ने नवीनतम हथियारों और उपकरणों के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया है ताकि आतंकियों को मार डाले जा सकें।
इसके अलावा, भींबर गली से पुंछ तक जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष नाके लगाकर वाहनों की निगरानी की जा रही है। वाहनों में सवार लोगों की पहचान पत्रों की जांच करने के बाद ही उन्हें आगे भेजा जाता है।
घायल जवानों को गर्दन, सिर और सीने पर गोलियां लगीं
हमले में जवानों के गर्दन, सिर और सीने पर गोलियां लगी हैं। इससे लगता है कि आतंकियों ने सामने से वाहन को घेरकर गोली मार दी है। बलिदानी युवा विक्की पहाड़ा सिर और सीने पर गोलियां खा गया था।
इसके अलावा, बासु को सीने और गर्दन पर दो गोलियां लगी हैं। बीके सिंह के सीने पर भी गोली लगी है। दाहिने बाजू में गोली लगी है। दो और लोग स्पिलिंटर से घायल हुए हैं।
पुंछ में सैन्य वाहनों पर फिर घात लगा हमला
पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार शाम लगभग सवा छह बजे घात लगाकर एयरफोर्स के काफिले पर आतंकियों की ओर से किए गए हमले में एक जवान बलिदान हो गए। चार अन्य घायल हैं। काफिले में शामिल दो वाहनों में से एक को आतंकियों ने निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।
एयरफोर्स के प्रवक्ता ने एक्स पर कहा कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एयरफोर्स के पांच जवान घायल हुए। इन्हें नजदीक के अस्पताल में भेजा गया। इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया। स्थानीय सैन्य इकाइयों की ओर से इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
शाहसितार के पास घायल आतंकियों ने सैन्य वाहनों पर हमला किया। एयरफोर्स के दो वाहन सुरनकोट क्षेत्र के सनई टॉप से वापस आ रहे थे। यहां पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग करके एक वाहन को निशाना बनाया। 14 से 15 गोलियों के निशान वाहन के शीशे पर हैं।
हमले में 5 युवा घायल हो गए। इन्हें हवाई जहाज से अस्पताल भेजा गया। दो घायलों की हालत गंभीर थी, और एक इलाज के दौरान मर गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेजे गए हैं। अंधेरा होने के कारण पुलिस ने पूरे क्षेत्र को अतिरिक्त सावधानी से घेर रखा है।