कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हुई Aishwarya Rai Bachchan हाथ पर बंधा प्लास्टर देख फैंस हुए हैरान!

बॉलीवुड से भी हर बार की तरह ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रवाना हो चुकी हैं।

नई दिल्ली: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। देश विदेश के कई सेलेब्स इस फेस्टिवल में अपने स्टाइल का जलवा दिखाने को अब तैयार हैं। बॉलीवुड से भी हर बार की तरह ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रवाना हो चुकी हैं।

बीते बुधवार यानी 15 मई की देर रात को ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) राय अपनी लाडली बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर नज़र आईं। ऐश्वर्या को अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ फ्रेंच रिवेरा जाते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इसी बीच एक्ट्रेस के हाथ पर प्लास्टर बंधा हुआ भी दिखाई दिया।

बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या ब्लैक पैंट और ब्लू कलर के लांग ओवरकोट में दिखाई दी, वहीं आराध्या ने सफेद स्वेटशर्ट के साथ काली पैंट पहनी थी। वायरल भयानी के पैपराजी अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है।

ये भी पढ़ें :- सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें डालकर ट्रोल होने पर छलका Abdu Rozik का दर्द

ऐश्वर्या के हाथ पर प्लास्टर देखकर फैंस चिंतित हो गए हैं लेकिन दूसरी तरफ वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनका लुक देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ऐश्वर्या राय साल 2002 से कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही हैं। इसके बाद से फैन्स ऐश्वर्या के कई लुक देख चुके हैं। उनका लुक कान्स की थीम से मिलता-जुलता नज़र आता रहा है। इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय के साथ कियारा आडवाणी, शोभिता धूलिपाला और अदिति राव हैदरी भी नज़र आने वाली हैं।

Exit mobile version