AISSEE Answer Key 2024 : एनटीए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की Answer Key जारी, ऐसे करें डाउनलोड

AISSEE Answer Key 2024

AISSEE Answer Key 2024

AISSEE Answer Key 2024 : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2024) का आयोजन 28 जनवरी, 2024 को किया गया था. जिसके बाद आज यानी 25 फरवरी, 2024 को National Testing Agency ( NTA) की तरफ से प्रोविजनल आंसर – की रिलीज ( AISSEE Answer Key ) कर दिया गया है. आप आंसर – की को ऑनलाइन माध्यम से NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार दी गई NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

ऐसे करें आंसर – की को डाउनलोड –

* सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 की आंसर – की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा.

* वेबसाइट के होमपेज (AISSEE Answer Key) पर AISSEE – 2024 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.

* जिसके बाद मुख्य पेज पर आपको आंसर – की विकल्प पर क्लिक करना होगा.

* इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा.

* इस सब प्रोसेस के बाद आपकी आंसर – की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी. जिसको आप डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

इस तारीख को करें आपत्ति दर्ज –

उम्मीदवार आंसर – की (AISSEE Answer Key) में अपने प्रश्नों के उत्तर मिलान कर सकते हैं, इसके अलावा अगर कोई किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है. उम्मीदवार किसी भी प्रश्न पत्र मांगी गई जानकारी को दर्ज करके ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज कराने की तारीख 27 फरवरी, 2024 शाम 5:30 बजे तक रहेगी. प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवार को 100 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा.

ये भी पढ़ें : ICSI CS Result December : ‘सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर 2023’ परीक्षा जारी, ऐसे करें चेक

Exit mobile version