Ajab Gajab : इस गली में देश – विदेश से कपल्स करने आते हैं ‘Kiss’, जानें क्या है इसके पीछे की मान्यता?

Ajab Gajab

Ajab Gajab

Ajab Gajab : दुनिया में सी ऐसी जगहें हैं, जहां कपल्स एक साथ घूमना – फिरना पसंद करते हैं. इनमें से एक ऐसी जगह के बारे में हम आपको बताने वाले है, जो खासतौर (Ajab Gajab) से कपल्स के लिए ही बनी है. जहां कपल्स केवल किस करने ही जाते हैं. उस जगह पर माना जाता है कि जो जोड़ा किस करता है उसकी लव लाइफ अच्छी रहती है.

ऐसे में आज 13 फरवरी को दुनिया भर में हर कोई कपल किस डे ( kiss day ) मना रहा है. ऐसे में अगर कोई अपने रिलेशन को खुशनुमा बनाना चाहता है तो वह अपने पार्टनर के साथ इस जगह पर जा सकता है. इस खास जगह का नाम एले ऑफ द किस (alley of kiss) है. जो मेक्सिको के गुआनाजुआतो में मौजूद है. यह कोई पार्क या स्पॉट नहीं है. बल्कि यह एक गली है, जो बेहद ही खूबसूरत है, यहां प्रेमी जोड़ा घूमने आता है और एक – दूसरे को किस ( kiss) करता है.

यह गली इतनी पतली (Ajab Gajab) और छोटी है कि इसके अंदर एक साथ केवल दो ही लोग समा सकते हैं. इससे ज्यादा नहीं. यहां केवल एक कपल एक बार में ही जाता है, यही कारण है कि यहां आने के लिए लोग लंबी कतार लगाए रहते हैं. यह गली दिन के समय में ही खुली रहती है जिसके बाद शाम को बंद कर दी जाती है. जिसके कारण जिन कपल्स का नंबर नहीं लग पाता वह निराश होकर घर लौटते हैं.

क्या है मान्यता

जिस तरह से भारत में मंदिर (Ajab Gajab) के सामने भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है, ठीक उसी तरह से यहा कपल्स इस गली के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं. इस जगह की मान्यता है कि यहां एक प्रेमी – प्रेमिका रहा करते थे, जो एक – दूसरे के बेइंतहां प्यार करते थे. लड़की अमीर थी और लड़की गरीब, ऐसे में दोनों लड़की इसी गली में अपने प्रेमी से मिलने आती थी. जिसके बाद भनक लगने पर घरवालों ने उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद से यह गली प्यार की निशानी बन गई. यह गली उन दोनों के स्मारक की तरह मशहूर है. यहां लोग किस करने आते हैं और अपने प्यार को हमेशा के लिए मजबूत करते हैं.

ये भी पढ़ें : Ajab Gajab : दुनिया की इकलौती ऐसी मछली, जो पानी ही नहीं बल्कि जमीन पर भी खुद को ‘पत्थर’ बनाकर ले सकती है सांस

Exit mobile version