Ajab Gajab News : बलिया जिले में यूपी का अनोखा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ. जिसके पीछे की सच्चाई जानने का बाद हर कोई हैरान है. वहीं आधिकारियों (Ajab Gajab ) के पैरों तले जमीन खिसक गई. जांच में 4 सदस्यों की टीम तैयार की गई, और जनपद स्तरीय 20 अधिकारियों को सत्यापन के लिए आवेदकों के घरों में जाकर जांच के आदेश दिये हैं.
हैरान कर देने वाला यह मामला मनियर ब्लॉक का है, जहां सामूहिक विवाह के नाम पर खुलकर भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में दूल्हे – दुल्हन (Ajab Gajab ) को धनराशि समेत काफी सारा सामान दिया जाता है.
लेकिन यहां दूल्हे – दुल्हन को बैठाकर सरकारी पैसो की बंदर बांट करने का प्रयास (Ajab Gajab News ) किया जा रहा है. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर जांच टीम तैयार की गई. जिसके बाद एडीओ, समाज कल्याण अधिकारी सहित 9 लोगों दोषी पाए गए. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
नाबालिग हो रहा सामूहिक विवाह
जिले के मनियर ब्लॉक में 26 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें कई आधिकारियों ने मिलकर धनराशि की बंदर बांट करने और फर्जी दूल्हे – दुल्हन के रूप में नाबालिग लड़कों और लड़कियों को बैठाकर केवल कोरम पूरा किया. सच्चाई जब सामने आई जब इसकी जांच में जिले के आला अधिकारी के निर्देश पर टीम गठित की.