Ajab Gajab News : पति को बिना भनक लगे महिला ने की देवर से शादी , अब कोई अपनाने को नहीं तैयार

Ajab Gajab

Ajab Gajab

Ajab Gajab News : लोगो को जब एक पर एक चीज फ्री मिलती है तो वह बड़े ही खुश होते हैं. लेकिन यह केवल वस्तुओं ( Ajab Gajab)  के लिए ही हो तो बेहतर है. लेकिन आजकल यह बात लोगों पर भी अजमाई जा रही है. वह ऐसे की एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक ही महिला के दो – दो पति लेकिन वह भी अब उस महिला को अपनाने को तैयार नहीं हैं.

ऐसे में परेशान महिला पति के घर के सामने धरने पर बैठ गई है. जबकि दूसरे पति की कहीं और शादी होने वाली है. जानकारी के मुताबिक महिला का मायका समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल में है और ससुराल बेगूसराय जिले के छौराही ओपी क्षेत्र के बरदहा गांव में है. महिला अपने ससुराल बेगुसराय में ही धरना दे रही है, पुलिस को मौखिक रूप से इस घटना के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन लिखित आवेदन का अब भी इंतजार है.

बता दें कि समस्तीपुर जिले ( Ajab Gajab) के रोसड़ा अनुमंडल की रहने वाली महिला का नाम गूंजा बताया जा रहा है. जिसकी शादी साल 2020 में बेगूसराय जिले के छौराही ओपी इलाके के बरदहा गांव रहने वाले राजकुमार पोद्दार के बड़े बेटे सनातन के साथ हुई थी. दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था. 2 साल वह एक साथ रहे, इस बीच गूंजा का अफेयर अपने देवर ऋतिक से चलने लगा. पति से अलग होने के बाद गूंजा ने ऋतिक से रोसड़ा में 25 जुलाई, 2022 को कोर्ट मैरिज कर ली. जिसके बाद वह दोनों एक किराए के मकान में रहने लगे.

दूसरी शादी की नहीं लगने दी भनक –

गूंजा का कहना हे कि देवर ऋतिक (Ajab Gajab) ने उसे पत्नी बना लिया, लेकिन इसके बाद भी वह दूसरी शादी की तैयारियां कर रहा है. इस बात की भनक गूंजा को लगी तो उसने गुरुवार की रात को ही अपने ससुराल के सामने धरना कर लिया. ससुराल वालों ने उसे घर के अंदर नहीं आने दिया है, गांव वालों ने पूरी घटना पुलिस वालों को दी है.

ये भी पढ़ें : Viral Video : अपनी पत्नी से छुपकर किसी दूसरी महिला के साथ शॉमिंग कर रहा था शख्स, रंगे हाथों पकड़ा गया, फिर जो हुआ…

Exit mobile version