Ajab Gajab : लड़की को था अपने बॉयफ्रेंड पर शक, रंगे हाथों पकड़ने के लिए अपनाया ये साइको तरीका, जानें

Ajab Gajab

Ajab Gajab

Ajab Gajab : कोई भी रिश्ता हो वह तभी चल पाता है जब उसमें प्यार के साथ – साथ एक – दूसरे के प्रति ईमानदारी (Ajab Gajab) हो. अगर रिश्ते में एक पार्टनर दूसरे को धोखा देता है तो वह रिश्ता खत्म होने का कगार पर होता है. लेकिन क्या हो अगर आपका पार्टनर पहले से ही धोखा दे रहा हो, तो उस सच का कैसे खुलासा करें? ऐसा ही एक वाक्या लड़की के साथ हुआ. जो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रही है.

उसने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि कैसे उसने यह पता लगाया कि उसका बॉयफ्रेंड बेवफा है या नहीं. इस तरीके को आज़माने के बाद उसने दूसरों को भी यह करने का सुझाव दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के ओशन स्प्रिंग्स की रहने वाली Alley Marie एक मॉडल है. वह टिकटॉक पर भी काफी फेमस हैं. उन्होंने हाल ही में
टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों से उन्हें अपने बॉयफ्रेंड पर शक होने लगा था कि वह चीट कर रहा है और दूसरी औरत से अफेयर कर रहा है. इस बात को पक्का करने के लिए एली ने ऐसी हरकत कर दी जिसको जानने के बाद लोग उन्हें पागल और साइको कहने लग गए थे.

बॉयफ्रेंड को पकड़ने के लिए बिछाया जाल

एली ने बताया कि वह देर रात बिना बताए अपने बॉयफ्रेंड (Ajab Gajab)  के घर पहुंच गई. उसने अपने बॉयफ्रेंड की गाड़ी के इंजन को हाथों से छूकर देखा कहीं वह गर्म तो नहीं. अगर गाड़ी का इंजन गर्म होता तो वह समझ जाती कि वह कुछ ही देर पहले कहीं से घर लौटा है. जबकि उसके बॉयफ्रेंड ने कहा था कि वह घर पर ही है. एली बताती हैं कि ऐसा करते समय वह काफी डरी हुई थीं. वह कहती हैं कि दर्शक उन्हें साइको समझते होंगे, तो वहीं कुछ लोग इसको सही भी समझते होंगे. क्योंकि यह हमारी लाइफ का सवाल होता है.

लोगों ने भी बताए पकड़ने के कई तरीके

सोशल मीडिया (Ajab Gajab) पर इस पोस्ट के बाद से लोगों ने भी अपने – अपने अनुसार कई तरीके दिए. लोगों ने कहा कि वह अकेली ऐसी नहीं हैं, वह भी सच पता करने के लिए ऐसी – ऐसी हरकतें करते रहते हैं. एक यूजर ने बताया कि – उसके बॉयफ्रेंड के पास एक रेस्तरां में लंच की रसीद थी, जिसका अमाउंट काफी ज्यादा था. उसे शक हुआ को उसने रेस्तरां को फोन किया और इस बारे में पूछा. लड़की ने कहा कि उसने रेस्तरां वाले को फोन करके कहा कि उसके पास से बिल खो गया है और इसे डिटेल्स बिल की जरूरत है. जिसके बाद रेस्तरां से बिल भेजा गया, जिसमें उसे पता चला कि उसने मीठा भी खाया है. जिसके कारण बिल ज्यादा हो गया.

वहीं दूसरे ने बताया कि उसकी दादी कार के नीचे हमेशा छुपाकर एक सिक्का रख देती थीं, जिससे पता चल जाए कि कार अपनी जगह से हिली है या नहीं. इस तरह से वह अपने परिवारवालों के बाहर जाने का पता लगाती थीं.

ये भी पढ़ें : Ajab Gajab : इस गली में देश – विदेश से कपल्स करने आते हैं ‘Kiss’, जानें क्या है इसके पीछे की मान्यता?

Exit mobile version