Ajab Gajab : दुल्हन का हाथ थामें स्टेज पर ले जा रहा था दूल्हा, तभी दूल्हन ने मां – बाप के सामने की ऐसी हरकत, रिश्तेदारों को भी आ गई शर्म

Ajab Gajab

Ajab Gajab

Ajab Gajab : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अजीब वायरल (Ajab Gajab) होता रहता है. जिसे देख कई बार हंसी छूट जाती है तो कई बार हैरानी होगी है. सोशल मीडिया पर शादी के अजबोगरीब वीडियो तो आपने कई बार देखे होंगे. जिसमें कोई डांस से लोगों को हंसाता है तो कभी दुल्हा – दुल्हन की हरकतों को देख हंसी निकल जाती है.

वहीं आपको मालूम ही होगा कि हमारे भारत में लव मैरिज यानी की प्रेम विवाह को लोग गलत नजर से देखते हैं. मानों जैसे कोई अपराध कर दिया हो. तो वहीं धीरे – धीरे शहरों में लव मैरिज को लेकर लोगों की विचारधारा बदल रही है. लेकिन आज भी कई ऐसी जगहे हैं कि मां – बाप समाज में अपनी इज्ज़त का हवाला देकर अपने बच्चों की शादी उनकी पसंद से नहीं बल्कि अपनी पसंद से कर देते हैं. जिनमें से कुछ बच्चे मजबूरन राज़ी हो जाते हैं तो वहीं कुछ घर से भाग जाने वाला जैसा कदम उठा लेते हैं.

लेकिन बात यहीं खत्म  (Ajab Gajab) नहीं होती. कुछ मां – बाप खुदखुशी की धमकी भी देने लगते हैं जिसके बाद बच्चे भागते तो नहीं हैं लेकिन शादी में ही ऐसी हरकत कर डालते हैं. जिससे मां – बाप का सिर नीचे झुक जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भले ही इस वीडियो को मजाक के तौर पर देख सकते हैं लेकिन इसके पीछे की सच्चाई को भी नकार नहीं सकते.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Ajab Gajab) हो रहे इस वीडियो को Ankit6709j नामक एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. जिसमें कैप्शन में लिखा है मैं किसी और से प्यार करती हूं और जबरदस्ती शादी नहीं करूंगी… वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा – दूल्हन का हाथ पकड़कर स्टेज पर ले जा रहा है. लेकिन गुस्साई दुल्हन बार – बार दूल्हे का हाथ झटक रही है और मुंह को फैर रही है. जिसे देख हर कोई हैरान है.

लोगों ने दिए ऐसे कॉमेंट्स

वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है. जिसमें एक ने लिखा – जब शादी ही नहीं करनी थी तो अपने पिता का इतना पैसा क्यों बर्बाद कराया. तो वहीं दूसरे ने लिखा – अपने मां – बाप की इज्जत का तो ख्याल कर देती, बहन तुम पर धिक्कार है. तो वहीं अन्य ने लिखा – जबरदस्ती शादी कराना गलत है.

ये भी पढ़ें : Ajab Gajab : लड़की को था अपने बॉयफ्रेंड पर शक, रंगे हाथों पकड़ने के लिए अपनाया ये साइको तरीका, जानें

Exit mobile version