Ajab Gajab : दुनिया की इकलौती ऐसी मछली, जो पानी ही नहीं बल्कि जमीन पर भी खुद को ‘पत्थर’ बनाकर ले सकती है सांस

Ajab Gajab

Ajab Gajab

Ajab Gajab : ये दुनिया कई अजीबोगरीब चीज़ों से भरी पड़ी है. जिनको देख लोग आश्चर्यचकित (Ajab Gajab) रह जाते हैं. उन्हीं हैरान कर देने वाले जीवों में से आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में आपने कभी सोचा व सुना नहीं होगा. आपने कई तरह की मछलिया अपनी जीवन में देखी होंगी. यब बात तो सभी को मालूम है कि मछली का जल ही जीवन है.

लेकिन क्या आपने सुना है कि दुनिया में एक ऐसी भी मछली है जो पानी के साथ – साथ जमीन पर भी रहती है. वह भी बड़े आराम से. इस मछली की खासियत यही नहीं है बल्कि यह खुद को ‘पत्थर’ बना लेती है.

बिना पानी के रह सकती हैं सालों – साल

हम बात कर रहे हैं लंगफिश (Lungfish) की. जिनको सलामांडर फिश के नाम से भी जाना जाता है. यह ताजे पानी की मछली होती है, जो पानी के साथ – साथ जमीन पर भी कई महीनों तक जीवित रह सकती है. हैरानी की बात यह है कि यह मछली (Ajab Gajab) सालों – साल भी बिना पानी के जीवन निकाल देती है. अब हर किसी के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. दरअसल, इस मछली के रेस्पिरेटरी सिस्टम काफी अनोखा होता है, ये सीधे हवा से ऑक्सीजन ले सकती हैं.

ऐसा होता है आकार..

बता दें कि जैसे – जैसे लंगफिश बड़ी होती जाती हैं, वह हवा से ऑक्सीजन लेते – लेते वो गिल्स से ऑक्सीजन खींचना बंद कर देती हैं. जिसके बाद पानी में रहने के बाद भी उन्हें सताह पर आना पड़ता है, जहां से वह सांस लेती हैं. ऐसे में अगर वह पानी के नीचे ज्यादा समय तक रह गईं तो वह डूबने लग जाती हैं. इनका शरीर का आकार ईल फिश की तरह लंबा और चिकना होता है.

मिट्टी के अंदर भी ले सकती हैं सांस

लंगफिश के आसपास पानी होता है तो यह आम मछली की ही तरह हरकत (Ajab Gajab) करती हैं. लेकिन जब पानी नहीं होता तो यह मिट्टी के अंदर धंस जाती हैं और मुंह से मिट्टी निगलती हैं. जो गिल से बाहर निकालती हैं. जब यह मिट्टी की गहराई तक पहुंचती हैं तो यह अपनी चंमड़ी से म्यूकस नामक पदार्थ निकालती हैं, जो शरीर के बाहरी हिस्से को पूरी तरह से कवर कर लेता है. जिसके बात यह सख्त खोल बना देता है. इनका केवल मुंह रह जाता है जो सांस लेने के लिए होता है बाकी हिस्सा सख्त हो जाता है. यह मछली साउथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका जैसे हिस्सों में पाई जाती है.

ये भी पढ़ें : Ajab Gajab : महिला बनीं रातों रात करोड़पति, कई महीनों तक नहीं थी खबर, एक दिन अचानक…

Exit mobile version