Ajab Gajab : वैलेंटाइंस डे वीक शुरू होने वाला है. ऐसे में हर कोई प्यार के रंग में रंगता नजर आएगा. प्यार के इस महीने (Ajab Gajab) में हर प्रेमी अपने पार्टनर के लिए कुछ न कुछ खास करने की कोशिश करता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मकड़ा अजीबोगरीब तरीके से नाचता नजर आ रहा है. मानों जैसे उसे भी वैलेंटाइंस डे का कब से इंतजार था.
मकड़े को चढ़ा प्यार का बुखार
https://twitter.com/wonderofscience/status/1754514464273990062?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1754514464273990062%7Ctwgr%5Edb14fc8496b215e511fcfc1e14f2d34a38267156%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fajab-gajab%2Fviral-video-of-mating-dance-of-the-male-peacock-spider-wildlife-video-8046934.html
वीडियो में नजर आने वाला यह मकड़ा रंग – बिरंगा है. वहीं इसके रंगीन पंख भी नजर आ रहे हैं. देखने में यह मकड़ा (Ajab Gajab) काफी अजीब सा है. इस मकड़े को पीकॉक स्पाइडर नाम दिया गया है. मजेदार बात यह है कि यह अजीबोगरीब तरह से डांस कर रहा है, वह कभी दाएं जाता है तो कभी बाएं जाता है. उसका यह डांस भी बेवजह नहीं है जाहिर सी बात है वह भी अपने प्यार का इजहार कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब पीकॉक स्पाइडर प्यार के मूड में होता है तो वह इसी तरह से खुशी जाहिर करता है.
लोगों ने दिए दिलचस्प कॉमेंट्स
इस मजेदार वीडियो को देख हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया (Ajab Gajab) एक्स हैंडल पर एक @wonderofscience नामक यूजर ने शेयर किया है. जिसके बाद से लोगों के कॉमेंट्स की भरमार होने लगी. जिसमें एक ने लिखा – कुदरत मोहिल करने वाला है. वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा – इसे नहीं पता कि यह कहा जा रहा है.










