Ajab Gajab : आज के समय में लोगों की सभी परेशानी का हल पैसा लगता है. हो भी क्यों न भला छोटी से छोटी चीज भी बड़ी कीमत में मिलती है. लोग अपना घर पालने के लिए सारा दिन मेहनत – मजदूरी (Ajab Gajab) करते हैं. लेकिन बावजूद इसके वह अपनी बहुत सी इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाते. लेकिन कहते हैं न भाग्य पलटने में देर नहीं लगती . ऐसा ही हुआ डेबोराह बर्गस नामक इस महिला के साथ. जहां रातों – रात उसकी जिंदगी पलट गई.
इस महिला के खाते में करोड़ों रुपये (Ajab Gajab) आने वाले थे, लेकिन उसे इस बात की खबर नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड के लिंकनशायर का रहने वाली इस महिला ने इस बात को पुख्ता करने के लिए पुलिस को खबर की. क्योंकि उसे लग रहा था कि उसके साथ कोई स्कैम हो रहा है.
रातों – रात बदली महिला की किस्मत
56 साल की डेबोराह बर्गस (Ajab Gajab) ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि – वह एनीमिया की कमी के कारण The Spires Hospital में भर्ती थी, उसने अगस्त साल 2023 में एक नेशनल लॉटरी का टिकट खरीदा था. हालांकि इसके बाद उसने कभी अपनी ईमेल चेक नहीं किया. वह बताती हैं कि वह अपना अकांउट रोजाना चेक नहीं करती थीं. जिसके कारण उन्हें कई महीने तक इस बारे में पता नहीं चला कि उन्होंने 10 करोड़ रुपये (Ajab Gajab) की लॉटरी जीत ली है. एक दिन उन्होंने जब अचानक अपना ईमेल चेक किया तो वह दंग रह गईं. उन्हें नेशनल लॉटरी की तरफ से एक ईमेल आया था. जिसमें वह 1 मिलियन पाउंड यानी 10,57,94,000 रुपये जीत चुकी थीं.
कई महीनों से थे करोड़पति
इसके बाद उन्हें लगा कि यह कोई स्कैम (Ajab Gajab) है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जब उन्होंने नेशनल लॉटरी में फोन किया तो वहां मौजूद ऑपरेटर ने बताया कि यह कोई स्कैम नहीं है. जिसके बाद उन्हें यकीन नहीं हुआ. उन्होंने यह बात अपनी मां , बेटे को बताया कि वह कई महीनों से करोड़पति हैं. तो किसी को यकीन नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने पैसे निकाल लिए और सभी छुट्टियों पर गए हैं.