YRF के स्पाई यूनिवर्स में हुई Alia Bhatt की एंट्री इस फिल्म में एक्शन करते हुए आएंगी नज़र

यशराज फिल्म्स के ब्लॉकबस्टर स्पाई यूनिवर्स में कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बाद अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की भी एंट्री हो गई है।

Alia Bhatt

नई दिल्ली: यशराज फिल्म्स के ब्लॉकबस्टर स्पाई यूनिवर्स में कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बाद अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की भी एंट्री हो गई है। आलिया के नाम को लेकर कई महीनों से चर्चा हो रही थी। अब स्पाई यूनिवर्स में आलिया की एंट्री हो चुकी है।

यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विद्यानी ने इस बात की पुष्टि की। आलिया (Alia Bhatt) के साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ का नाम भी कंफर्म कर दिया गया है। इसके अलावा शूटिंग कब शुरु होगी। इस पर भी बड़ा अपडेट आया है। अक्षय विद्यानी ने कहा, मैं आपके साथ इंडस्ट्री का एक सीक्रेट शेयर कर रहा हूं। आलिया भट्ट वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की एक फिल्म में लीड रोल में नज़र आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू की जाएगी। हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइडेट हैं।

ये भी पढ़ें :- अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में परफॉर्म करने के लिए Salman Khan शाहरुख खान और आमिर खान ने किए इतने करोड़ चॉर्ज!

आपको बता दें, फिल्म के टाइटल का ऐलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन इसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ शरवरी वाघ भी नज़र आएंगी। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स एक फ्रेंचाइजी है, जिसमें अलग-अलग फिल्मों के किरदार एक-दूसरे से मिलते नज़र आएंगे। सलमान खान की टाइगर, ऋतिक रोशन की वॉर और शाहरुख खान की पठान YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।

Exit mobile version