Aligarh Crime News : शादी का झांसा देकर, दो बार किया महिला को गर्भवती, परिवार वालों ने कराया गर्भपात, मामला दर्ज

Aligarh Crime News

Aligarh Crime News

Aligarh Crime News : देहलीगेट क्षेत्र के इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां वहीं की रहने वाली एक महिला के अनुसार करीब डेढ़ साल ( Aligarh Crime) पहले मथुरा के बाजना कोलाना के रहने वाले सौरभ बघेल से प्रेम प्रसंग स्थापित हुए थे. सौरभ ने महिला से शादी का वादा किया था. इस बारे में युवक के परिवार वालो को भी थी. युवक के परिवार वाले इस रिश्ते से राजी थे.

आरोप यह है कि युवक ने महिला से शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवती कर दिया. इसके बाद परिवार वाले वादा करते रहे कि शादी करा देंगे और दवा खिलाकर गर्भपात ( Aligarh Crime) करा दिया. इसी बीच युवती दोबारा से गर्भवती हो गई. इसके बाद भी आरोपियों ने फिर से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया, और शादी का झांसा देते रहे. 7 दिनों तक महिला ने घर वालों से छुपा कर रखा. लड़का उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. युवती ने बताया कि 1 जनवरी को आरोपी महिला को उज्जैन ले गया, और वहां भी संबंध बनाए.

CO अभय पांडेय ( Aligarh Crime) ने जानकारी देते हुए बताया कि सौरभ बघेल, भारती, पूरन, प्रशांत, सुरेश व रवि के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Killer Son Punished : पैसों की खातिर पिता को पीट – पीटकर मार डाला, अब अदालत ने सुनाई कातिल बेटे को सजा

Exit mobile version