अलीगढ। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के गौरवशाली क्षण का हर कोई साक्षी बनना चाहता है। कार्यक्रम के लिए लोगों को आमंत्रण भी दिया जा रहा है। लेकिन जिसे यह आमंत्रण नहीं मिल रही या किसी कारण बस वो समारोह में उपस्थित नहीं हो पा रहे है,वो किसी ना किसी तरह अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। देश के कोने कोने से लोग इस समारोह के लिए भेंट भेज रहे है। भेंट के इस श्रृंखला में अलीगढ़ के ताला कारोबारी उमंग मोंगा ने आधुनिक समय में हाथों से बनाया गया एक 50 किलो से ज्यादा वजन का ताला तैयार किया है। जिसे अयोध्या धाम राम मन्दिर को भेंट किया जाएगा।
50 किलो है ताला का वजन
इलाके में तालों के मशहूर ब्रांड हैरिसन लॉक्स के प्रबंध निदेशक उमंग मोंगा ने बताया कि यह ताला अलीगढ़ की तरफ से हम राम मंदिर को भेंट देना चाहते हैं। इसकी वजन लगभग 50 किलो है जो फुल फंक्शनल ताला है। इसे मजदूरों द्वारा हाथों से तैयार किया गया है। इसके माध्यम से हम अलीगढ़ और अयोध्या को जोड़ने का हमारा बहुत बड़ा संकल्प है।
ये भी पढ़ें; विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्चुअल बैठक आज, सीट शेयरिंग और गठबंधन के संयोजक पर फैसले की उम्मीद
अलीगढ़ को वर्ल्ड मैप पर लाने की कोशिश
प्रबंधक ने बताया कि हमारा मकसद है कि अलीगढ़ को ताला उधोग से जाना जाता है। अभी पूरे विश्व की निगाहें अयोध्या की तरफ हैं और जैसे कि मोदी साहब कहते हैं इंडस्ट्री विल बी प्राइम तो अलीगढ़ की तरफ भी एक बहुत बड़ी कोशिश है कि मेक इन इण्डिया को पुश किया जाए। और अलीगढ़ ताले के लिए प्रसिद्ध है तो इस भेंट के जरिए वर्ल्ड मैप में अलीगढ़ को लाने की कोशिश है।