रिलीज से पहले ही Allu Arjun की पुष्पा-2 ने कर डाली इतने करोड़ की कमाई!

इन दिनों साउथ सिनेमा के बड़े सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 को लेकर लगातार ख़बरों में बने हुए हैं। फिल्म के पहले पार्ट की सक्सेस के बाद दर्शक पुष्पा के पार्ट-2 बनाए जाने की

Allu Arjun

नई दिल्ली: इन दिनों साउथ सिनेमा के बड़े सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 को लेकर लगातार ख़बरों में बने हुए हैं। फिल्म के पहले पार्ट की सक्सेस के बाद दर्शक पुष्पा के पार्ट-2 बनाए जाने की डिमांड कर रहे थे। मेकर्स ने अपने सभी दर्शकों की दिली ख्वाहिश को पूरा करने के लिए जल्द पुष्पा-2 बनाए जाने का वादा किया था। मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर लोगों के साथ शेयर किया था। इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं।

हालांकि अभी तक फिल्म का प्रमोशन भी शुरू नहीं किया गया है, लेकिन उससे पहले ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा-2 ने कारोबार करना शुरू कर दिया है। रिलीज से पहले ही पुष्पा-2 ने 2 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के पहले पार्ट की सक्सेस के बाद अब पुष्पा एक ब्रांड बन चुका है। ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा-2 ने इतिहास रचा है। ये पहली भारतीय फिल्म है, जिसने प्री रिलीज या प्री बॉक्स ऑफिस बिजनेस के दौरान 1000 करोड़ की कमाई कर ली है।

ये भी पढ़ें :- सोशल मीडिया पर Preity Zinta का पुराना वीडियो क्यों हो रहा है वायरल? यहां जानें पूरी ख़बर

ये कारनामा आर.आर.आर और केजीएफ-2 जैसी शानदार फिल्में भी नहीं कर पाई थी। सिर्फ थिएट्रिकल राइट्स के जरिए ही पुष्पा-2 550 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। अब देखना ये रहेगा फिल्म जब रिलीज होगी तो क्या नए कीर्तिमान अपने नाम करेगी।

Exit mobile version