Ambani Family : अंबानी परिवार की महिलाओं ने अब तक पहने शादियों में करोंड़ों के लहंगे, ज्वैलरी की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Ambani Family

Ambani Family : भारत के सबसे मशहूर और चर्चित अंबानी परिवार आये दिन सुर्खियों में रहता है. वहीं इस बार सुर्खियों में रहने का कारण है अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी. इस भव्य शादी के समारोह में बॉलीवुड ( Ambani Family ) से लेकर हॉलीवुड तक के सभी मशहूर सितारे शामिल हुए हैं. वहीं जब बात अंबानी परिवार के किसी फंक्शन की आती है. तो ऐसे में इस परिवार की महिलाओं के फैशन और मंहगे ज्वैलरी कलेक्शन की चर्चा होती है.

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि अंबानी परिवार का हर कोई सदस्य हर किसी फंक्शन में करोड़ों के लंहगे और कपड़े पहनते हैं. जिनको वह अगर एक बार पहन लें, दोबारा हाथ नहीं लगा सकते .

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी

बता दें कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मंर्चेंट से 3 मार्च, 2024 को होगी. जिसकी तैयारियों खूब जोरो – शोरों से चल रही हैं.

अंबानी परिवार की महिलाओं के लंहगे

शादी (Ambani Family ) की तैयारियों के बीच होने वाल फंक्शन में अंबानी परिवार की महिलाओं ने कपड़ों से लेकर गहनें तक सभी की कीमत हाई है. जिसकी चर्चा लोगों के बीच काफी हो रही है. वहीं बात करें अंबानी परिवार की बड़ी बहु ईशा अंबानी की तो उनकी शादी साल 2018 में हुई थी, शादी में उन्होंने 90 करोड़ का लहंगा पहना था.

श्लोका मेहता का वेडिंग लुक –

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के दिन श्लोका मेहता ने अबू जानी संदीप खोसला के द्वारा डिजाइन किया गया लोटस लहंगा पहना था. जिसके साथ उन्होंने करोंड़ों की डायमंड का हार भी पहना था.

राधिका मर्चेंट लुक

Ambani Family
Ambani Family

राधिका मर्चेंट ने भी संदीप खोसला के द्वारा डिजाइन किया गया पिंक कलर का बड़ा ही प्यारा लहंगा पहना था. यह लहंगी उन्होंने अपनी प्री इंगेजमेंट पर पहना था.

नीता अंबानी

नीता अंबानी (Ambani Family ) के बारे में एक बात सभी ने सुनी होगी कि वह जो ड्रेस एक बार पहन लेती हैं, उसे वह दोबारा हाथ नहीं लगातीं. मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के लुक की हर कोई तारीफ करता नहीं थकता है. उन्होंने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी में सब्यसाची बेश का लहंगा कैरी किया था.

ये भी पढ़ें : Anant Radhika Wedding: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक पहुंची कई हस्तियां, जामनगर में सितारों से सजी महफिल

Exit mobile version