अमेरिका के Noah Lyles ने जीता गोल्ड, उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा

अमेरिका के नोआ लायल्स (Noah Lyles) ने देश को गौरवान्वित कराते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार देर रात पुरुषों की 100 मीटर दौड़ के फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर

नई दिल्ली: अमेरिका के नोआ लायल्स (Noah Lyles) ने देश को गौरवान्वित कराते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार देर रात पुरुषों की 100 मीटर दौड़ के फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर नया कीर्तिमान अपने नाम किया है। इस खिलाड़ी ने अपने करियर की सबसे बड़ी रेस में कुछ खास करने की ठान रखी थी, जिसके बाद ओलंपिक 2024 में लायल्स को इस मौके का पूरा फायदा मिला। इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस खिलाड़ी ने फ्रांस के स्टेडियम में खचाखच भरी भीड़ के सामने अपना बेस्ट देकर गोल्ड को अपने नाम किया।

नोआ लायल्स (Noah Lyles) ने 9.784 सेकंड के अपने अब तक के बेस्ट टाइम पर  ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वह दिग्गज उसैन बोल्ट के 9.63 सेकंड के ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 0.16 सेकंड दूर रह गए। जमैका के किशाने थॉम्पसन को हराकर 100 मीटर की इस रेस को जीतने में नोआ लायल्स (Noah Lyles) कामयाब रहे। वहीं अमेरिका के ही फ्रेड केर्ली ने इस रेस में कांस्य पदक अपने नाम किया। इटली के जैकब लोमंट मार्सेल पांचवे स्थान पर रहे।

इस जीत के बाद, नोआ लायल्स जस्टिन गैटलिन के बाद 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने वाले अमेरिका के पहले एथलीट बन गए हैं।     साल 2004 में जस्टिन गैटलिन ने एथेंस ओलंपिक में गोल्ड जीता था।   एथलीटों को नतीजों के लिए कुछ समय तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि इस स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी आठ धावकों के बीच स्वर्ण पदक के लिए बहुत कम अंतर था। अंत में, यह घोषित किया गया कि पोडियम के शीर्ष पर पहुंचने के लिए नोआ लायल्स किशाने थॉम्पसन से 0.005 सेकंड आगे थे। इस अनाउंसमेंट के बाद, स्टेडियम में मौजूद तमाम दर्शकों ने जोरदार तालियों से विनर का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें :- Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले से पहले लगा बड़ा झटका, डिफेंडर अमित रोहिदास गेम से बाहर!

वहीं साउथ अफ्रीका के अकाने सिमबाइन एक बार फिर से चूक गए और चौथे स्थान पर रहे। बता दें, कि नोआ लायल्स ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ भी जीती थी। 100 मीटर में स्वर्ण जीतने के बाद, वह पेरिस में 200 मीटर दौड़ स्पर्धा में अपना दूसरा स्वर्ण जीतने की कोशिश करेंगे।

Exit mobile version