तलाक की ख़बरों के बीच Divya Agarwal ने पोस्ट शेयर कर, बताई तस्वीरें डिलीट करने की वजह

बिग बॉस Ott सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) पिछले कुछ दिनों से तलाक की खबरों के चलते चर्चा में बनी हुई है।

नई दिल्ली: बिग बॉस Ott सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) पिछले कुछ दिनों से तलाक की खबरों के चलते चर्चा में बनी हुई है। दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी 2024 को अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पड़गांवकर से शादी रचाई थी। शादी के तीन महीने बाद ही उन्होंने इंस्टाग्राम से अपनी शादी की सारी तस्वीरें डिलीट कर दीं थी, जिसके बाद ऐसी अफवाह उड़ने लगी थी, कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। अब आखिरकार दिव्या अग्रवाल ने इन चर्चाओं पर अपनी चुप्पी छोड़ दी है।

आपको बता दें, दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपूर्वा के साथ सगाई, शादी, हल्दी समेत वेडिंग की सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, लेकिन कुछ दिन पहले अचानक उन्होंने वो तस्वीरें डिलीट कर दी। इस वजह से कयास लगाए जाने लगे कि शादी के तीन महीने बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। अब आखिरकार दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर इस बात पर सफाई दी है।

इन सब ख़बरों के बीच दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए तलाक की अफवाहों का जवाब दिया है। दिव्या (Divya Agarwal) ने लिखा, मैंने कोई शोर नहीं मचाया। मैंने कोई कमेंट या कहानी नहीं बनाई। मैंने 2500 पोस्ट हटा दिए, फिर भी मीडिया ने केवल मेरी शादी को देखा और रिएक्शन देने का फैसला कर लिया। यह अजीब है कि लोग किस तरह से चीजों को देखते हैं और मुझसे अपेक्षा करते हैं।

ये भी पढ़ें :- Anant Ambani राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग का जश्न होगा इटली में, समुद्र के बीचो-बीच क्रूज पर 4 दिन तक चलेंगे फंक्शन

मैंने हमेशा कुछ ऐसा किया है, जिसकी लोगों ने कभी मुझसे अपेक्षा नहीं की थी और वे अब क्या उम्मीद कर रहे हैं। बच्चे या तलाक? इनमें से कुछ भी नहीं हो रहा है। मेरी पहली पिन की गई पोस्ट मेरी प्रोफाइल पर वह चीज है, जिसके बारे में अब से बात करना चाहती हूं। हर फिल्म हमेशा खुशी के साथ समाप्त होती है और भगवान की कृपा से मेरे पति मेरे बगल में खर्राटे ले रहे हैं।

Exit mobile version